अहिंसक वैचारिक क्रान्ति गैरराजनीतिक गैरसरकारी जनसंगठन द्वारा
प्रथम वैचारिक क्रान्ति रथ परिभ्रमण अभियान 2018 प्रधान कार्यालय-
भास्कर जी रोड इमामगंज जिला-गया (बिहार) पिन824206
भारत आन्दोलन का संगठनात्मक स्वरूप :-
भारत आन्दोलन के संगठन में ग्राम स्तरों पर लोकरक्षक ग्राम पंचायत स्तरों पर लोकनिरीक्षक प्रखण्ड स्तरों पर लोकाधीक्षक जिला स्तरों पर लोकदर्शक तथा प्रदेश स्तरों पर लोकप्रदर्शक सभी भारतआन्दोलन द्वारा मनोनित अपने-अपने स्तरों पर कार्यसमिति के सचिव होगें जबकि सभी स्तरों पर अध्यक्ष निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा निर्वाचित किये जायेगें।
भारत आन्दोलन परिवार:-
10 हज़ार रुपया प्रति माह प्रति व्यक्ति आयसे कम आय वाले परिवारों के सदस्य लोक संरक्षक 10 हजार रुपया प्रति माह प्रति व्यक्ति आय से ऊपर आय वाले परिवारों के सदस्य लोक लोक सुसंरक्षक 10 हजार रुपया या इससे अधिक दान देने वाले व्यक्ति लोकाधिरक्षकतथा 1 लाख या इससे अधिक दान देने वाले महानुभव लोकाधिमहारक्षक के रूप में प्रतिष्ठित होगें।लोकसंरक्षकों द्वारा संगठन एवं निर्वाचन मद हेतु 200 रूपया तथा क्लब प्रारम्भ होने पर 50 रूपया प्रतिमाह क्लब सदस्यता शुल्क निर्धारित है जबकि लोकसुसंरक्षको से मात्र 2000 रूपया प्रति व्यक्ति दान प्राप्त करना अपेक्षित है।
लक्ष्य :-
10 वर्षो के समयबद्ध कार्यक्रमों द्वारा अपने प्रत्येक लोक संरक्षकों एवं उनके आश्रितों को न्यूनतम 10 हजार रूपया प्रतिमाह प्रति व्यक्ति या इससे अधिक आय सुनिश्चित करना है चाहे वह किसी भी उम्र का हो।
कार्यक्रम :-
राष्ट्र के सभी प्रखण्डों (ब्लॉक तहसील) में प्रखण्ड स्तरीय गैर राजनीतिक गैरसरकारी स्वतंत्र कृषक साख सहयोग समितियों का गठन तथा उसके माध्यम से प्रखण्ड में निवास करने वाले सभी परिवारों के आर्थिक आय में वृद्धि हेतु रचनात्मक कार्यक्रम चलाना।राष्ट्र के सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति का निष्पक्ष गैर सरकारी सर्वेक्षण कर इन्टरनेट पर प्रकाशित करना।
युनिफार्म :-
पुरुष लोकाधीक्षक,पुरुष लोकनिरीक्षक,पुरुष लोकरक्षक,पुरुष लोक संरक्षक के लिए घास के रंग का फुल पैन्ट फुल शर्ट टोप एवं जूता-मौजा महिला लोकाधीक्षक, महिला लोकनिरीक्षक, महिला लोकरक्षक, महिला लोक संरक्षक एवं पुरुष / महिला लोक सुरक्षक, लोकाधीक्षक एवं लोकधिमहाक्षक के लिए घास के रंग के उनके सुविधा अनुसार पौशाक तथा घास के रंग का टोप एवं जूता-मौजा निर्धारित है।
प्रतीकचिन्ह :-
क्रमशः लोक रक्षकों के दोनों कंधों पर एक-एक , लोकनिरीक्षकों के दो-दो , लोक अधीक्षकों के तीन- तीन , लोकदर्शकों के चार-चार , लोकप्रदर्शकों के पाँच-पाँच , तथा राष्ट्रीय संयोजक के आठ-आठ सूर्य के प्रतीक चिन्हत तथा सभी के टोप पर भारत आन्दोलन अंकित होगा जबकि लोकसंरक्षकों के टोप पर एक लोकसुरंक्षकों के टोप पर दो, लोकाधिरक्षकों के टोप पर तीन तथा लोकाधिमहारक्षको के टोप पर चार सूर्य का प्रतीक चिन्ह तथा दोनों कन्धों पर भारत आन्दोलन अंकित होना निर्धारित है।
झण्डा :-
रंग और साईज राष्ट्रीय ध्वज के समान ही होगा सिर्फ बीच में चक्र के स्थान पर पूर्ण सूर्य का प्रतीक चिन्ह रहेगा।
निवेदन :-
1- प्रदेश स्तरीय लोकप्रदर्शक एवं जिलास्तरीय लोकदर्शक नामित पद हेतू सुयोग्य महानुभावों से सम्पर्कआमंत्रित है।
2- भारत आन्दोलन के लोकाधिरक्षक/लोकाधिमहारक्षक नामित गौरवपूर्ण सम्मान प्राप्त करने हेतु निवेदन प्रेषित है।